एक पुलिस चाौकी ऐसी जो बुझाती है हजारो लोगो की प्यास
भीषण गर्मी मे पानी के लिए भटकने वालो को चाौक पुलिस ने दी राहत
दहकती खबरें - 20/june/2019
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे पूर्व की सरकार और मौजूदा सरकार ने पुराने लखनऊ के ऐतिहासिक महत्व रखने वाले हुसैनाबाद क्षेत्र मे सौन्द्रीयकरण और विकास कार्यो को कराने मे दिल खोल कर पैसा खर्च किया शहीद स्मारक से लेकर छोटे इमाम बाड़े तक न सिर्फ सड़क को गढढा मुक्त बनाया बल्कि सड़क के दोनो तरफ खूबसूरत लाईटे लगाई और ऐतिहासिक बड़े और छोटे इमाम बाड़े की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इन इमारतो को खूबसूरत लाईटो से सजाया। इन दो इमारतो के बीच ऐतिहासिक घंटा घर के आस-पास के इलाके को पर्यटक स्थल मे तब्दील करने के लिए भी सैकड़ो करोड़ रूपए खर्च कर दिए लेकिन यहंा दूर दराज से घूमने आने वाले हजारो लोगो के लिए सरकार ने पीने के स्वच्छ पानी की कोई व्यवस्था नही की ऐतिहासिक महत्व वाली टीले वाली मस्जिद से लेकर छोटे इमाम बाड़े तक सड़क के देनो तरफ कही भी सरकार की तरफ से न तो पीने के पानी के लिए कोई समरसेबिल पम्प ही लगाया गया और न ही कोई हैन्ड पम्प लगाया गया जिस की वजह से यहंा घूमने आने वालो को मुफ्त का शुद्ध पानी नसीब नही होता था। यहंा ऐतिहासिक इमारतो को निहारने आने वाले पर्यटको को गर्मी के मौसम मे प्यास बुझाने के लिए बाहर लगी दुकानो से पीने का मंहगा पानी खरीद कर पीना पड़ता था। ऐतिहासिक महत्व रखने वाले इस क्षेत्र मे आने वाले हजारो लोगो की पानी की समस्या को भले ही स्थानीय पार्षद हल न कर पाए लेकिन चाौक पुलिस ने लोगो की प्यास बुझाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए और रूमी गेट चाौकी के बराबर समर सेबिल लगवा कर पानी की टंकी भरवा कर चाौकी के बाहर एक नल स्थापित करवा दिया। पीने के पानी के लिए दर दर भटकने वाले लोगो को इस चाौकी से पुलिस पीने का शुद्ध पानी मुहैया करा रही है। कुछ माह पूर्व रूमी गेट पुलिस चाौकी मे स्थापित किए गए समर सेबिल पम्प कुछ दिन चलने के बाद खराब हुआ तो इन्स्पेक्टर पंकज सिंह और चाौकी प्रभारी रूमी गेट ज्ञानेश सिंह ने लोगो की समस्या को देखते हुए बिना देरी किए समर सेबिल की मरम्मत करा कर पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था कराई। अब इस चाौकी के बाहर लगे नल से दिन भर लोगो को पीने के लिए बोतलो मे पानी भरते देखा जाता है। ऐतिहासिक महत्व वाले इस क्षेत्र मे आने वाले लोगो की सुरक्षा के लिए रूमी गेट पुलिस चाौकी के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यहंा आने वाले पर्यटको की सुरक्षा के लिए पर्यटक सुरक्षा मोबाईल की व्यवस्था भी की है यहंा पुलिस की एक गाड़ी हमेशा मुस्तैद रहती है पुलिस की इस गाड़ी पर पुरूष पुलिस कर्मियो के अलावा महिला पुलिस कर्मी भी मुस्तैद रहती है। यहा इस क्षेत्र मे आने वाले पर्यटको को सुरक्षा सम्बन्धी समस्या तो सामने नही आती है लेकिन पीने के लिए शुद्ध पानी के लिए लोगा दूर दूर तक भटकते रहते थे लोगो की पानी की समस्या को हल करने के लिए चाौक पुलिस ने रूमी गेट पुलिस चाौकी पर पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था कर न सिर्फ लोगो की प्यास बुझाई है बल्कि प्यासे लोगो का दिल जीतने मे भी बड़ी सफलता हासिल की है। गोरखपुर से बड़ा इमाम बाड़ा देखने आए परिवार के मुखिया गौरव सिंह ने बताया कि उन्हे पीने के पानी के लिए काफी भटकना पड़ा तभी किसी ने उन्हे चाौकी का पता बताया जहंा उन्हे पीने के लिए शुद्ध पानी मिला। गुजरात से आए नवीन पटेल ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस प्यासे लोगो की प्यास बुझा कर पुण्य का काम कर रही है। कानपुर से आए महताब ने चाौकी के नल से प्यास बुझा कर पुलिस को दुआंए दी। इलाहाबाद से परिवार के साथ घूमने आई रिजवाना को भी पीने का मुफ्त पानी रूमी गेट पुलिस चाौकी से मिला इसी तरह से तमाम लोगो ने चाौक पुलिस की इस जल सेवा की सराहना करते हुए प्यासे लोगो की प्यास बुझाने वाली पुलिस को दुआंए दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें