लेबल

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

प्रकृति का दोहन नहीं बल्कि संवर्द्धन हो- स्वामी चिदानन्द सरस्वती

परमार्थ निकेतन में थैला आन्दोलन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले स्वामी सहजानन्द जी एवं जिओ टीवी प्रतिनिधि श्री बालाजी अय्यर और श्री विशाल जी दर्शनार्थ आये


दिव्य गंगा आरती में किया सहभाग


मेरा थैला मेरी शान
प्रकृति का दोहन नहीं बल्कि संवर्द्धन हो- स्वामी चिदानन्द सरस्वती


ऋषिकेश, 27 फरवरी। परमार्थ निकेतन में जिओ टीवी प्रतिनिधि श्री बालाजी अय्यर और श्री विशाल जी तथा थैला आन्दोलन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वामी सहजानन्द जी दर्शनार्थ आये। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट वार्ता कर दिव्य गंगा आरती में सहभाग किया।
 स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने थैला आन्दोलन को विस्तार देने हेतु विस्तृत चर्चा करते हुये कहा कि लोग आजकल अपनी फटी पैंट को फैशन समझते हैं परन्तु अब समय आ गया है कि पर्यावरण संरक्षण के लिये थैला हाथ में पकड़ने को फैशन बनायें। जिस दिन लोग ‘मेरा थैला मेरी शान’ समझने लगेंगे उस दिन प्लास्टिक के उपयोग में निश्चित रूप से कमी आयेगी। साथ ही पुराने कपड़ों का उपयोग होगा और महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ‘ईको फें्रडली कल्चर’ को अपनाकर ही हम अपनी भावी पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य दे सकते हंै।
 जिओ टीवी के प्रतिनिधि श्री बालाजी अय्यर और श्री विशाल जी के साथ चर्चा करते हुये स्वामी जी ने कहा कि जिओ नेटवर्क के माध्यम से लोगों ने पूरी दुनिया तक अपनी पहंुच बनायी है। जिओ का सही उपयोग किया जाये तो जीवन में विलक्षण परिवर्तन हो सकता है।
 स्वामी जी ने कहा कि प्रकृति के साथ सौहार्द्र और शुद्धता का सम्बंध स्थापित करने के लिये ईको फ्रेंडली कल्चर को आत्मसात करना होगा तथा पर्यावरण को समावेशी और सतत बनाने हेतु आगे आकर सम्पूर्ण मानवता का कल्याण हो वह मार्ग अपनाना होगा। स्वामी जी ने कहा कि धरती को प्रदूषण मुक्त रखने के अलावा हमारे पास कोई भी वैकल्पिक योजना नहीं है अतः ऐसी तकनीक को अपनाना होगा जो कि सतत और हरित विकास लक्ष्य को हासिल करने में मदद करें। अब प्रकृति के दोहन की नहीं बल्कि संवर्द्धन की संस्कृति को अपनाना होगा।
 स्वामी जी ने स्वामी सहजानन्द जी, श्री सिद्धार्थ शर्मा जी एवं सभी अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा देकर सम्मानित किया। 
 परमार्थ गंगा आरती में उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने ‘‘मेरा थैला मेरी शान’’ संकल्प कराया।


अब्दुल्ला आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद

अब्दुल्ला आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद
लखनऊ,27 फरवरी 2020


। सपा सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद कर दी गई है। रामपुर जिले की उनकी विधानसभा सीट स्वार रिक्त घोषित कर दी गई। सत्रहवीं विधानसभा में वह तीसरे विधायक हैं जिनकी सदस्यता खत्म की गई है। विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार रात इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर 2019 को अब्दुल्ला आजम खां का चुनाव शून्य घोषित करते हुए उसे रद्द कर दिया था। उच्च न्यायालय के इस आदेश पर किसी तरह के स्थगनादेश की सूचना नहीं आई है। ऐसे में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तह अब्दुल्ला आजम खां का निर्वाचन 16 दिसंबर 2019 से विधि शून्य माना जाएगा। एवं अब्दुल्ला आजम खां को उसी तारीख से इसके लिए निरर्ह माना जाएगा। इस तरह सीट रिक्त है। इससे पहले कुलदीप सेंगर की सदस्यता निरस्त की गई थी। पिछले साल अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म की गई थी।


जालसाजोें ने पार की बुजुर्ग की पेंशन

जालसाजोें ने पार की बुजुर्ग की पेंशन
लखनऊ,27 फरवरी 2020\


। पीजीआई क्षेत्र में रहने वाले रेलवे से सेवानिवर्त कर्मी की जालसाजों ने धोखाधड़ी कर पूरी पेंशन पार कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीजीआई के तेलीबाग हिमालयन कॉलोनी निवासी लक्ष्मन प्रसाद ने बताया कि उनके दो बेटे अजय कुमार विजय कुमार है। जो रेलवे से टीएनसी पद से सेवानिवृत्त होकर अपने परिजनों के साथ रह रहा है। गुरूवार को उसके बेटे की शादी सालगिरह होने के कारण वह एटीएम से रुपए निकालने के लिए उतरेठिया के पास स्थित एक्सिस बैंक में गए थे। जहां दो लोगों ने सर्वर डाऊन होने की बात कहकर उसका आंध्र बैंक का एटीएम ले लिया और धोखाधड़ी करके उन्हें बैंक आॅफ इंडिया का एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। जिसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 25 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। जब तक वह कुछ समझ पाते वह दोनों वहां से भाग निकले। 


दरगाह शाह मीना में जश्न ख्वाजा गरीबनवाज़ मुनाकिद हुआ

दरगाह शाह मीना में जश्न ख्वाजा गरीबनवाज़ मुनाकिद हुआ
लखनऊ,27 फरवरी 2020।


दरगाह हजरत मख़दूम शाह मीना शाह रहम अल्लाह अलैहि में मीनाई एजूकेशनल वेल्फेयर सोसाइटी के जेर-ए-एहतिमाम जश्न ख्वाजा गरीब नवाज सज्जादा नशीन-ओ-मुतवल्ली पीरजादा शेख़ राशिद अली मीनाई की सदारत में हुआ।जश्न का इफ्तिताह कुरआन-ए-मजीद से कारी मुहम्मद अजमल ने किया। मुकर्रिर खुसूसी मौलाना शरफ उद्दीन सकाफी मिस्बा ही मुहतमिम मर्कज असंय खलील उल-उलूम दूबगा आदर्श नगर लखनऊ ने खिताब करते हुए कहा कि आदमी की फित्रत है उसी को मानेगा जो अकल कहेगी। अकल-ओ-खिरद पर अगर इस्लाम का कबजा है तो अकल सीधी राह बताती नजर आती है और अगर अकल बेमुहार और आजाद है तो इन्सान को फिरऔन-ओ-कारून और शददाद-ओ-नमरूद बना देती है। इस लिए अल्लाह ताला ने इन्सानों की हिदायत-ओ-रहबरी के लिए अंबिया-ए-किराम और रसोलान उज्जाम को मोजिजा की ताकत-ओ-कुव्वत अता फर्मा कर आदमीयों की रशद-ओ-हिदायत के लिए करामत का कमाल अता फरमाया। और उन्होंने कहा कि हमारे प्यारे ख्वाजा गरीबनवाज रजी अल्लाह ताला अन्ना की वलाएत-ओ-रूहानियत की ताकत-ओ-कुव्वत का ये आलम था कि पल-भर में बंदों को खुदा से मिला देना आपकी अदना करामत थी इस मौका पर जिन शारा-ए-ने कलाम पेश किया, उनमें डाक्टर रिजवान अलर्जा, कारी जहांगीर, कमर सीता पूरी, अतीक सिद्दीक के नाम शामिल है, निजामत के फराइज कारी मुहम्मद इस्लाम कादरी ने अंजाम दिए। जाहिद अली मीनाई, शमशीर अली, जमील अहमद बशीरी, हाजी शफीक, हाजी अय्यूब, साद अली ऐडवोकेट के इलावा कसीर तादाद में लोग मौजूद थे।


डेढ़ दो रुपए का चेक देकर किसानों का मजाक न उड़ाए योगी: डां. मसूद अहमद 

डेढ़ दो रुपए का चेक देकर किसानों का मजाक न उड़ाए योगी: डां. मसूद अहमद 


लखनऊ,27 फरवरी 2020


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुई बारिश और ओले पड़ने से किसानों को भारी हुआ है। जिसके बाद यूपी के सीएम योगी ने किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सर्वेकर उनका उचित मुआवजा देने के आदेश दिया है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डां. मसूद अहमद ने कहा कि यूपी का किसान दैवीय आपदा से ग्रस्त है। क्योंकि एक सप्ताह से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलें पड़े हैं। जिसमें रबी, सरसों, अरहर और चने की फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानो की रबी की फसल का ही ज्यादा सहारा होता है। जिसके वह अपने परिवार की देखभाल व बच्चों की शादी ब्याह जैसे मांगलिक कार्यक्रम संपन्न करता है। अहमद ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों को लागत का दुगुना देने का वादा करने वाली योगी सरकार ने विगत तीन वर्षो में किसानों का केवल मजाक उड़ाया है और झूठे लाॅलीपाप दिखाकर उनको गुमराह किया है और लगातार किया जा रहा है। देश का होली जैसा विशेष त्योहार सिर पर है और प्रदेश का बहुसंख्यक वर्ग किसान त्राहि त्राहि कर रहा है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों की सुध लेने की बजाय अपनी राजनैतिक रोटियां सेकते हुए विधानसभा में विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी जी ने अपने भाषण मेें स्पष्ट रूप से कहा था कि गन्ना न बोया जाय, क्योंकि इससे शुगर जैसी बीमारी होती है। प्रदेश की मुख्य फसल गन्ना है तमाम गन्ने की मिले और उनके कर्मचारी भी किसानों के साथ साथ इसी फसल पर आधारित है। रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि समस्त जनपदों से फसलों के तत्काल हुए नुकसान का आकलन कराया जाय और आकलन होने तक तमाम लघु और सीमान्त किसानों को आपदा राहत जिलाधिकारी के माध्यम से पहुंचायी जाए, ताकि वर्ष का विशेष त्योहार सम्पन्न हो सके। जिलाधिकारियों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं के आधार पर निष्पक्ष रूप से उचित मुआवजा भी किसानों के खाते में भेजा जाय। मुआवजा वितरित करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि किसानों को डेढ़ और दो रूपये का चेक देकर उनका उपहास न उड़ाया जाए।


Featured Post

पढ़ी गई कुरान ए करीम मुकम्मल   मस्जिद कमेटी की ओर से नमाजियों को तबर्रूक दिया गया  हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा को  अहले कमेटी की तरफ से नज़राने के...