लेबल

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

अब्दुल्ला आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद

अब्दुल्ला आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद
लखनऊ,27 फरवरी 2020


। सपा सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद कर दी गई है। रामपुर जिले की उनकी विधानसभा सीट स्वार रिक्त घोषित कर दी गई। सत्रहवीं विधानसभा में वह तीसरे विधायक हैं जिनकी सदस्यता खत्म की गई है। विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार रात इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर 2019 को अब्दुल्ला आजम खां का चुनाव शून्य घोषित करते हुए उसे रद्द कर दिया था। उच्च न्यायालय के इस आदेश पर किसी तरह के स्थगनादेश की सूचना नहीं आई है। ऐसे में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तह अब्दुल्ला आजम खां का निर्वाचन 16 दिसंबर 2019 से विधि शून्य माना जाएगा। एवं अब्दुल्ला आजम खां को उसी तारीख से इसके लिए निरर्ह माना जाएगा। इस तरह सीट रिक्त है। इससे पहले कुलदीप सेंगर की सदस्यता निरस्त की गई थी। पिछले साल अशोक चंदेल की विधानसभा सदस्यता खत्म की गई थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...