लेबल

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

जितिन प्रसाद की अगुआई में लामबंद होते ब्राह्मण युवा

जितिन प्रसाद की अगुआई में लामबंद होते ब्राह्मण युवा


कहा जाता हैं कि भारत की राजनीति में बिना उत्तर प्रदेश को साधे कोई भी प्रधानमंत्री नही बन सकता कमोबेश ये बात ठीक भी हैं।1990 तक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का ही बोलबाला रहा हैं ।उत्तर प्रदेश के अबतक के इतिहास  में कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश को सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री दिया।जिसमें गोबिंद बल्लभ पंत ,श्री पति मिश्र,सुचेता कृपलानी,नारायण दत्त तिवारी ,हेमवती नंदन बहुगुणा प्रमुख रहे।जबसे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमजोर हुई  और नेतृत्व का संकट गहराता गया लिहाजा ब्राह्मण समाज जो कि कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक था जगह जगह बिखर गया।विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद ब्राह्मण समाज उद्वेलित हुआ नतीजतन सरकार व बिपक्ष दोनों ब्राह्मणों को साधने में लग गए।भारतीय जनता पार्टी से नाराज ब्राह्मण किस करवट बैठेगा यह प्रश्न भविष्य के गर्त में अनुत्तरित हैं।भाजपा में 58 ब्राह्मण विधायको के बावजूद भी कोई ऐसा चेहरा नही जिसके पीछे ब्राह्मण खड़े हो सके।वर्तमान में सभी दलों ने अपने ब्राह्मण चेहरे को आगे कर के ब्राह्मणों को रिझाने की हर संभव कवायद शुरू कर दी हैं।प्रदेश में आबादी के लिहाज से ब्राह्मण 14% हैं जो कि निर्णायक हो सकते हैं।ब्राह्मण समाज खुद तो वोट देता ही हैं साथ मे समाज मे माहौल भी बनाता हैं जिससे अन्य जातियों के वोट भी मिलते हैं जिसका फायदा भाजपा को मिलता रहा हैं।प्रदेश में अल्पसंख्यकों के बाद एनकाउंटर में मारे जाने वालों में ब्राह्मणों की संख्या दूसरे नंबर पर हैं।मंडल कॉमिशन लागू होने के बाद से उत्तर प्रदेश में जातीय राजनीति हावी रही जिसके नतीजे में सपा ,बसपा ने उत्तर प्रदेश की शीर्ष सत्ता प्राप्त की।सत्ता शाशन से उपेक्षित ब्राह्मण समाज मे भी पिछड़ी व अति पिछड़ी जातियों के भी निशाने पर हैं।हालांकि ब्राह्मणों को इकट्ठा करना मेढक तौलने जैसा ही हैं ऐसा बहुत कम ही होता हैं कि ब्राह्मण एक जगह इकट्ठा हो।पूर्व मंत्री कांग्रेस जितिन प्रसाद के प्रयास ने अब रंग दिखाना सुरु कर दिया हैं।बीते दिनों में जिस तरह से श्री प्रसाद सक्रिय रहे हैं उसका नतीजा अब जमीन व सोशल मीडिया पर दिखने लगा हैं।ब्राह्मण नेताओं में सबसे आकर्षक व्यक्तित्व जितिन प्रसाद का ही हैं शायद इसी वजह से ब्राह्मण जितिन प्रसाद को अपने नेता के रूप में देखता हैं।खासकर युवाओं में जितिन प्रसाद बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं अब गांव मोहल्ले हर जगह ब्राह्मणों के विमर्श में जितिन प्रसाद व कांग्रेस ही हैं।अगर ब्राह्मण कांग्रेस को चुनता हैं तो वो जितिन प्रसाद को ही मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चाहेगा।


सोमवार, 24 अगस्त 2020

अब सोनू सूद के नाम पर हुई धोखाधड़ी चालू..................................

अब सोनू सूद के नाम पर हुई धोखाधड़ी चालू ,भड़के एक्टर तो बोले-तुम जल्द गिरफ्तार होंगे


कोरोना महामारी में देशभर में लागू किये गये लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आये फिल्म अभिनेता सोनू सूद अभी भी लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। एक तरह तो सोनू ने लोगों को उनके गांव तक सही सलामत पहुंचा दिया है,मगर अभी उनके पास गुजारा करने के लिए कोई काम नहीं है,जिसके चलते अब एक्टर उन्हें मदद पहुंचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर सोनू सूद नाम से धोखाधड़ी का सिलसिला भी चल पड़ा है। जिसे देखकर सोनू सूद काफी ज्यादा गुस्सा भी हुए हैं। दरअसल सोनू सूद के नाम से ट्विटर पर फर्जी अकाउंट चालू है, जो जरूरतमंदों को अपने झांसे में लेने की कोशिश करता है। ऐसे में हाल ही में असम के रहने वाले एक शख्स ने सोनू सूद से मदद मांगी तब  फर्जी अकाउंट वाले ने शख्स से उसका डिटेल भेजने के लिए कहा। इतना ही नहीं उसने सोनू सूद के नाम से दो जीमेल अकाउंट बनाए हुए हैं। सोनू सूद ने यह ट्वीट देखने के बाद उस शख्स को चेतावनी देते हुए कहा कि श्मासूम लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में तुम बहुत जल्द गिरफ्तार होगे। इसलिए जल्दी से जल्दी यह धोखाधड़ी वाला बिजनेस बंद करो कहीं इससे पहले बहुत देर हो जाए। सोनू सूद ने एक ट्वीट में यह भी कहा दोस्तों, हम श्रमिकों के लिए जो भी सेवा कर रहे हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। अगर आपसे कोई भी व्यक्ति मेरे नाम पर पैसे मांग रहा है तो उसे तुरंत मना कर दीजिए। हमें या करीबी पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट कीजिए। बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है जब सोनू सूद के नाम पर इस तरह की धोखाधड़ी की जा रही है क्योंकि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए। जिसके बाद अभिनता खुद सामने आये और अपने फैन्स को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी। ताकि वह इस तरह के धोखे का कभी शिकार न हो पाए।



Featured Post

पढ़ी गई कुरान ए करीम मुकम्मल   मस्जिद कमेटी की ओर से नमाजियों को तबर्रूक दिया गया  हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा को  अहले कमेटी की तरफ से नज़राने के...