लेबल

मंगलवार, 26 मार्च 2024

पढ़ी गई कुरान ए करीम मुकम्मल 

 मस्जिद कमेटी की ओर से नमाजियों को तबर्रूक दिया गया
 हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा को  अहले कमेटी की तरफ से नज़राने के तौर पर उमरह पैकेज दिया गया 

26-03-2024

इम्तियाज़ अहमद।
दहकती खबरें 
 लखनऊ।
माहे रमज़ान तेजी के साथ अपनी मंजिले मकसूद की ओर बढ़ रहा है।
बदाली खेड़ा के मखदूम नगर स्थित बिलाली मस्जिद में सोमवार की रात तरावीह की नमाज पढ़ा रहे हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा द्वारा रमज़ान उल मुबारक के दूसरे अशरा में 14 रमज़ान को कुरान मुकम्मल किया गया । रमज़ान  उल मुबारक के महीने में रोजेदारों द्वारा सामूहिक रूप से हर रात ईशा की नमाज के बाद 20 रकात अतिरिक्त तरावीह की नमाज अदा की जाती है । जिसमें हाफिज मोहम्मद दानिश साहब द्वारा सिलसिलेवार ढंग से कुरान- ए -करीम की तिलावत की जाती है।
 हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा ने तरावीह में रोजाना दो पारे सुनाए।
खत्म शरीफ में  हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा ने कहा कि कुरान में हर मसाइल का हल मौजूद है जरूरत सिर्फ तर्जुमा के साथ पढ़ने की है । इस महीने में  कुरान पढ़ना और सुनना दोनों का बेतहाशा सवाब है क्योंकि कुरान रमज़ान के मुकद्दस महीने में नाजिल हुआ था।
नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में कुरान-ए- करीम की कुछ आयतों का हवाला पेश करते हुए कहा कि इस पूरी कायनात का वजूद सिर्फ हमारे नबी ए करीम मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सदके में मिला है, उन्हीं के सदके हम हाफ़िज़े कुरआन हुए हैं । नातख्वानी के बाद सामूहिक दुआ कराई गई जिसमें गुनाहों से माफी सामाजिक सौहार्द और विश्व शांति के लिए दुआ की गई । 
खुसूसियत के साथ फिलिस्तीन और गाजा के हालात पर सभी ने दुआ की साथ ही वहां के बच्चों और उनके खाने पीने के इंतजाम के लिए विशेष दुआ की गई । सलातो सलाम का नजराना हुजूरपुरनूर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर पढ़ने के बाद मुल्क ए हिंदुस्तान के लिए अमन चैन की दुआ की गई।
बिलाली मस्जिद के अहले कमेटी मोहम्मद साद, मोहम्मद दाऊद,मोहम्मद इस्तियाक उर्फ (छोटू ठेकेदार) मोहम्मद सलमान, मोहम्मद इरफान,सय्यद अली और दीगर लोगों ने काफी मेहनत की।

Featured Post

पढ़ी गई कुरान ए करीम मुकम्मल   मस्जिद कमेटी की ओर से नमाजियों को तबर्रूक दिया गया  हाफ़िज़ मोहम्मद दानिश रज़ा को  अहले कमेटी की तरफ से नज़राने के...