जालसाजोें ने पार की बुजुर्ग की पेंशन
लखनऊ,27 फरवरी 2020\
। पीजीआई क्षेत्र में रहने वाले रेलवे से सेवानिवर्त कर्मी की जालसाजों ने धोखाधड़ी कर पूरी पेंशन पार कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीजीआई के तेलीबाग हिमालयन कॉलोनी निवासी लक्ष्मन प्रसाद ने बताया कि उनके दो बेटे अजय कुमार विजय कुमार है। जो रेलवे से टीएनसी पद से सेवानिवृत्त होकर अपने परिजनों के साथ रह रहा है। गुरूवार को उसके बेटे की शादी सालगिरह होने के कारण वह एटीएम से रुपए निकालने के लिए उतरेठिया के पास स्थित एक्सिस बैंक में गए थे। जहां दो लोगों ने सर्वर डाऊन होने की बात कहकर उसका आंध्र बैंक का एटीएम ले लिया और धोखाधड़ी करके उन्हें बैंक आॅफ इंडिया का एटीएम कार्ड पकड़ा दिया। जिसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 25 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। जब तक वह कुछ समझ पाते वह दोनों वहां से भाग निकले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें