लेबल

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

डेढ़ दो रुपए का चेक देकर किसानों का मजाक न उड़ाए योगी: डां. मसूद अहमद 

डेढ़ दो रुपए का चेक देकर किसानों का मजाक न उड़ाए योगी: डां. मसूद अहमद 


लखनऊ,27 फरवरी 2020


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुई बारिश और ओले पड़ने से किसानों को भारी हुआ है। जिसके बाद यूपी के सीएम योगी ने किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सर्वेकर उनका उचित मुआवजा देने के आदेश दिया है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डां. मसूद अहमद ने कहा कि यूपी का किसान दैवीय आपदा से ग्रस्त है। क्योंकि एक सप्ताह से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलें पड़े हैं। जिसमें रबी, सरसों, अरहर और चने की फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसानो की रबी की फसल का ही ज्यादा सहारा होता है। जिसके वह अपने परिवार की देखभाल व बच्चों की शादी ब्याह जैसे मांगलिक कार्यक्रम संपन्न करता है। अहमद ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों को लागत का दुगुना देने का वादा करने वाली योगी सरकार ने विगत तीन वर्षो में किसानों का केवल मजाक उड़ाया है और झूठे लाॅलीपाप दिखाकर उनको गुमराह किया है और लगातार किया जा रहा है। देश का होली जैसा विशेष त्योहार सिर पर है और प्रदेश का बहुसंख्यक वर्ग किसान त्राहि त्राहि कर रहा है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों की सुध लेने की बजाय अपनी राजनैतिक रोटियां सेकते हुए विधानसभा में विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी जी ने अपने भाषण मेें स्पष्ट रूप से कहा था कि गन्ना न बोया जाय, क्योंकि इससे शुगर जैसी बीमारी होती है। प्रदेश की मुख्य फसल गन्ना है तमाम गन्ने की मिले और उनके कर्मचारी भी किसानों के साथ साथ इसी फसल पर आधारित है। रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि समस्त जनपदों से फसलों के तत्काल हुए नुकसान का आकलन कराया जाय और आकलन होने तक तमाम लघु और सीमान्त किसानों को आपदा राहत जिलाधिकारी के माध्यम से पहुंचायी जाए, ताकि वर्ष का विशेष त्योहार सम्पन्न हो सके। जिलाधिकारियों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं के आधार पर निष्पक्ष रूप से उचित मुआवजा भी किसानों के खाते में भेजा जाय। मुआवजा वितरित करते समय इस बात का ध्यान रखा जाय कि किसानों को डेढ़ और दो रूपये का चेक देकर उनका उपहास न उड़ाया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...