लेबल

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

डांस क्लास के बाहर स्पॉट हुईं कियारा, कैजुअल लुक से किया .......

डांस क्लास के बाहर स्पॉट हुईं कियारा, कैजुअल लुक से किया फैंस को अट्रेक्ट
कबीर सिंह एक्ट्रेस कियारा अडवानी फिल्म में धांसू किरदार निभाने के बाद फैंस के दिलों में छाईं रहती हैं। मूवी में एक्ट्रेस शाहिद कपूर के साथ अहम किरदार में नजर आईं थी। सिर्फ फिल्मों में ही नही, बाहरी दुनिया में भी कियारा अपने फैशन सेंस को लेकर काफी पापुलर हैं। एक्ट्रेस अपने फैशन स्टाइल से फैंस को खुश करने में कभी पीछे नही रहती। हाल ही में हसीना को मुंबई में डांस क्लास के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद लाजवाब दिखाई दे रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस स्पोर्टस ब्रा के ऊपर डेनिम जैकेट में नजर आ रही हैं और ओरेंज कलर की प्रिंटेड जॉगिन्ग कियारा के लुक को कम्पलीट कर रही है। नो मेकअप लुक और ओपन हेयर्स में एक्ट्रेस सभी का ध्यान अपनी ओर अट्रेक्ट कर रही हैं। यह पहली बार नही है जब कियारा कैजुअल वियर में नजर आ रही हैं। इसके पहले भी एक्ट्रेस को कई जगह इस तरह के आउटफिट्स में स्पॉट किया जाता है। एक्ट्रेस के हर लुक को फैंस द्वारा बखूबी पसंद किया जाता है। 
काम की बात करें तो कियारा जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगी। मूवी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म में कियारा करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और दिलजीत दुसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...