लेबल

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

डीप नेक क्राॅप टाॅप में मलाइका के दिखे......

डीप नेक क्राॅप टाॅप में मलाइका के दिखे क्लीवेज, लेटेस्ट तस्वीरों ने बढ़ाईं फैंस की धड़कनें
मंगलवार रात डिजाइनर फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक फ्लैगशिप ने मुंबई के काला घोड़ा में एक और स्टोर की ओपनिंग की। इस ओपनिंग सेरेमनी में कई अनन्या पांडे पांडे अपनी मां भावना पांडे, गौरी खान, शनाया कपूर अपनी मां महीप कपूर और जैकलीन फर्नांडिस समेत कई स्टार्स पहुंचे। इस स्टोर को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान डिजाइन किया है। लेकिन इस इवेंट में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के लुक को देख सबकी निगाहें उनपर थम-सी गईं। इस दौरान मलाइका पर्पल कलर के डीप नेक क्राॅप टाॅप के साथ मैचिंग ट्राउजर में बेहद ही हाॅट दिखीं। इस क्राॅप टाॅप में उनके क्लीवेज साफ दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लेजर पेयर किया है। 46 की मलाइका का ये लुक देख आपकी सांसे थम जाएंगी। मल्ला ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, स्ट्रेट हेयर और न्यूड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है। इस दौरान उन्होंने एक हार्ट शेप का पर्स हभी कैरी किया है। स्टोर लाॅन्च में मलाइका ने ग्लैमरस अंदाज में पोज दिए। मलाइका की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि मलाइका अपने फैशन और स्टाइल की वजह से हमेशा ही सुर्खियां बटोरती हैं। छैया छैया गर्ल को अक्सर अस्पताल, सैलून, और जिम जाते हुए मीडिया कैमरे में कैद किया जाता है। 46 की मलाइका अपनी टोन्ड बाॅडी से बड़ी-बड़ी हसीनाओं को मात देती है। काम की बात करें तो मलाइका उइन दिनों स्लिवर स्क्रीन से दूर हैं। हालांकि वह अपनी लव-लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशन को लेकर काफी चर्चा में हैं। मलाइका अरोड़ा नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा में पहुंची थीं। इश शो में उन्होंनें अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए थे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...