हम गवां रहे बढ़ती जनसंख्या का सुनहरा अवसर
डॉ. भरत झुनझुनवाला
पंद्रह से पैंसठ वर्ष की आयु के लोगों को श्उत्पादकश् अथवा श्कर्मीश् माना जाता है। ये किसी न किसी रूप में उत्पादन करके अपना जीवनयापन करते हैं। इसके इतर पन्द्रह वर्ष से छोटे बच्चे और पैंसठ वर्ष से बड़े वृद्ध लोगों को श्अवलंबितश् माना जाता है। इन्हें श्अनुत्पादकश् मन जाता है। ये कर्मियों पर अवलंबित होते हैं। कर्मियों और अवलंबित लोगों के अनुपात को श्अवलंबन अनुपातश् कहा जाता है। जैसे यदि अवलंबित जनसंख्या 100 हो और कर्मी 200 हों तो अनुपात 0.5 होगा। इसके विपरीत यदि अवलंबित जनसंख्या 200 हो और कर्मी 100 हों तो अनुपात 2.0 होगा। अवलंबन अनुपात न्यून होने का अर्थ है कि कर्मियों को अवलम्बियों पर कम खर्च करना होता है जिस कारण उनके पास अन्य कार्य जैसे बच्चों की शिक्षा अथवा शेयर बाजार और प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए रकम उपलब्ध हो जाती है। इसके विपरीत अवलंबन अनुपात ऊंचा होने का अर्थ है कि कर्मियों को अवलम्बियों पर अधिक खर्च करना होता है और अन्य कार्यों के लिए उनके पास रकम नहीं बचती है।
स्वतंत्रता के बाद मेडिकल साइंस में सुधार हुआ। अपने देश में बाल मृत्यु दर में भारी गिरावट आई। मलेरिया जैसी बीमारियों पर हमने नियंत्रण पाया। इस कारण बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ी। उस समय परिवार में चार या छरू बच्चे होना आम बात थी। उस समय अवलंबित जनसंख्या बढ़ी और कर्मियों की संख्या पूर्ववत रही जिससे अवलंबन अनुपात में भारी वृद्धि हुई। एक दंपत्ति के अगर 6 बच्चे हों तो अवलंबन अनुपात 6ध्2 अर्थात 3 हो जाता है। इसके बाद, ये बड़ी संख्या में पैदा हुए बच्चे बड़े हो गए जैसी आज की परिस्थिति है। इन युवाओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई क्योंकि पूर्व में जो अधिक संख्या में बच्चे पैदा हुए वे आज युवा हो गए हैं। साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण के प्रचार के कारण बाल जन्म दर में कमी आई है। आज तमाम दंपत्ति एक या दो संतान पैदा कर रही है। इस कारण अवलंबियों की संख्या में गिरावट आई। एक दंपत्ति के अगर एक बच्चा हो तो अवलंबन अनुपात 0.5 हो जाता है। इस प्रकार अवलंबन अनुपात गिरा। इसका अर्थ यह हुआ की हर कर्मी के ऊपर आश्रित लोगों की संख्या में गिरावट आई है। आज का कर्मी यदि धन कमा कर घर लाता है तो उसे अधिक संख्या में बच्चों अथवा वृद्धों का पालन नहीं करना होता है क्योंकि परिवार नियोजन के चलते बच्चों की संख्या में गिरावट आई है। आज कर्मी के पास धन उपलब्ध है जिससे वह शिक्षा अथवा प्रॉपर्टी में निवेश कर सकता है। आने वाले समय में परिस्थिति पुनः पलट जायेगी। कर्मियों की संख्या घटेगी क्योंकि आज के कर्मी कम संख्या में बच्चे पैदा कर रहे हैं। लेकिन फिर भी अवलम्बियों की संख्या में वृद्धि होगी क्योंकि आज के बड़ी संख्या के कर्मी पैंसठ वर्ष से बड़े होकर बड़ी संख्या में वृद्ध हो जायेंगे। वृद्धों की संख्या में वृद्धि होगी जबकि कर्मियों की संख्या घटेगी। इसलिए कर्मियों पर वृद्धों का बोझ बढ़ेगा और अवलंबन अनुपात पुनरू बढ़ जाएगा। इससे स्पष्ट है कि आज से पहले अवलंबन अनुपात अधिक था क्योंकि बच्चों की संख्या अधिक थी। वर्तमान में अवलंबन अनुपात कम है क्योंकि बच्चों की संख्या कम है। और भविष्य में अवलंबन अनुपात फिर से बढ़ जाएगा क्योंकि वृद्धों की संख्या बढ़ जायेगी। यानि अवलंबन अनुपात एक लहर की तरह चलता है। पहले बच्चों की संख्या बढ़ी और लहर पैदा हुई। उसके बाड़ कर्मियों की संख्या बढ़ी और लहर आगे चली। इसके बाद वृद्धों की संख्या बढ़ी लहर जब लहर और आगे चली और समाप्त हो गई। इन तीनों में बीच का समय काल हमारे लिए विशेष कर लाभप्रद है। वर्तमान में कर्मियों की संख्या अधिक और बच्चों और वृद्धों की संख्या तुलना में कम है। इस विशेष समय का हम यदि सदुपयोग कर लें तो देश को भारी लाभ होगा। यदि आज के कर्मी उत्पादक कार्यों में लग सकें या उन्हें रोजगार मिले अर्थात ये खेती करें या नौकरी करें तो वे देश की आय में या जीडीपी को बढ़ने में सहयोग करेंगे और देश की आय बढ़ेगी। उनकी परिवार की भी आय बढ़ेगी। जैसे एक परिवार में साठ वर्ष के पिता और पैंतीस वर्ष के युवा दोनों उत्पादन में दुकान चलाते हों तो दूकान की आय बढ़ जायेगी। साथ-साथ घर खर्च भी बचता है। क्योंकि आज बच्चों की संख्या कम है इसलिए उनकी फीस आदि देने का बोझ परिवार में कम होता है। इसलिए परिवार द्वारा बचत भी ज्यादा की जा सकती है। यह स्वर्णिम परिस्थिति है लेकिन यह तब तक ही बरकरार रहेगी जब तक आज के पंद्रह से पैंसठ वर्ष के कर्मी को रोजगार मिले और वे उत्पादन में अपना सहयोग कर सकें। यदि आज के कर्मियों को रोजगार नहीं मिलेगा तो परिस्थिति पूरी तरह पलट जायेगी। तब परिवार हर तरह से पस्त हो जाएगा। तब परिवार में बच्चों की संख्या कम होगी। लेकिन जो युवा हैं वे भी अवलंबित हो जायेंगे क्योंकि वे बेरोजगार हैं और वृद्ध पहले ही अवलंबित थे। इस प्रकार पूरा परिवार अवलंबित लोगों का हो जाएगा और परिवार की जीवनयापन कठिन हो जाएगा। परिवार न तो बचत कर पायेगा न ही निवेश, साथ-साथ युवा बेरोजगारी के कारण असामाजिक कार्यों में लिप्त हो सकते हैं। अतरू वर्तमान में अवलंबन अनुपात के कम होने का जो स्वर्णिम समय है यह स्वर्णिम तभी तक रहेगा जब तक हम कर्मियों को रोजगार उपलब्ध करा सकें। वर्तमान स्थिति निराशाजनक है। नेशनल सैंपल सर्वे द्वारा किये गए अध्ययन में पाया गया कि 2013 से 2018 के पांच वर्षों में 2 करोड़ रोजगार घटे हैं। जहां भारी संख्या में युवा श्रम करने को उद्यत हैं, उन्हें रोजगार देने के लिए रोजगारों में वृद्धि होनी चाहिए, इसके विपरीत रोजगार में 2 करोड़ की गिरावट आई है। रपट में यह भी बताया गया है कि वर्तमान में बेरोजगारी दर पिछले छरू वर्षों के अधिकतम स्तर पर है। यानि वर्तमान में जो अवलंबन अनुपात के गिरने का लाभ था उसका हम उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और यह हमारे लिए अभिशाप बनता जा रहा है क्योंकि जो युवा को रोजगार उपलब्ध नहीं है। इस समय जरूरत है कि देश की अर्थव्यवस्था की दिशा मूल रूप से बदली जाय।हमारा वर्तमान में प्रयास है कि हम पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने। यह अच्छी बात है लेकिन हम वहां तभी पहुंच पायेंगे जब हम अपने युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे। यदि हम अपने युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाए तो न तो हम वहां पहुंच पायेंगे बल्कि साथ-साथ देश की परिस्थिति में बिगाड़ आएगा। अतरू वर्तमान में देश की अर्थव्यवस्था का मूल्यांकन करने के लिए हमें जीडीपी या आय का मापदंड लागू करने के स्थान पर रोजगार का मापदंड लागू करना चाहिए। यह देखना चाहिए कि कितने लोग रोजगार में लिप्त हैं जिससे कि ये लोग अपने परिवार पर बोझ न बने और असामाजिक कार्यों में लिप्त न हों।
दहकती खबरें न्यूज चैनल व समाचार पत्र सम्पादक- सिराज अहमद सह सम्पादक - इम्तियाज अहमद समाचार पत्र का संक्षिप्त विवरण दैनिक दहकती खबरें समाचार पत्र राजधानी लखनऊ से प्रकाशित होता है । दैनिक दहकती खबरें समाचार पत्र भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र एवं उक्त समाचार पत्र का ही यह न्यूज़ पोर्टल है । निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या हमें ईमेल कर सकते हैं - 9044777902, 9369491542 dahaktikhabrain2011@gmail.com
बुधवार, 20 नवंबर 2019
हम गवां रहे बढ़ती जनसंख्या का सुनहरा अवसर
Featured Post
आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया
आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...

-
युवा शक्ति क्रांति सेना के काशी प्रान्त मंत्री बने , शिवम पाण्डेय महेश सिंह दहकती खबरें प्रयागराज - युवा शक्ति क्रांति सेना की बैठक हुई...
-
उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले 700 शिक्षकों की मौत: प्रियंका लखनऊ( दहकती खबरें - समाचार )। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश पार्ट...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें