लेबल

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

वेकेशन एंजॉय करने लॉस एंजेलिस पहुंची कपूर सिस्टर्स, बोल्ड अंदाज में.........

वेकेशन एंजॉय करने लॉस एंजेलिस पहुंची कपूर सिस्टर्स, बोल्ड अंदाज में नजर आईं सोनम-रिया
ज्यादातर लोगों की आइडियल हॉलिडे की अलग-अलग परिभाषा होती है। किसी की परिभाषा चाहे जो भी रही हो, लेकिन कपूर सिस्टर्स के लिए हॉलिडे सिब्लिंग्स के बॉन्ड, सुंदर सनसेट और खूब सारी खरीददारी से है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनकी बहन, सेलिब्रिटी-स्टाइलिश और प्रोड्यूसर रिया कपूर अपने बिजी शिड्यूल से समय निकालकर लॉस एंजेलिस छुट्टियां मनाने निकलीं। तस्वीरें देखकर लग रहा है कि दोनों बहनें हॉलिडे खूब एंजॉय कर रही हैं। सोनम और रिया भले ही वहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हों, लेकिन बहनों की ये जोड़ी अपने फैंस को अपडेट रखने के लिए लगातार फोटो पोस्ट कर रही हैं। सोनम और रिया के इंस्टाग्राम फीड्स उन सभी चीजों के लिए एक-स्टॉप डेस्टिनेशन हैं जो एक परफेक्ट वेकेशन के लिए होती हैं। अभी हाल ही में, रिया की स्टाइल ने तब सुर्खियाँ बटोरीं जब उन्होंने करीना कपूर खान के साथ गुड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, और कियारा आडवाणी के साथ काम किया।
करीना के लिए डिजाइनर डायोन ली के कलेक्शन से एक लेमन ड्रेस चॉइस करते हुए, रिया ने एक बार फिर अपने आप को प्रूव किया।सोनम ने आखिरी बार द जोया फैक्टर में काम किया था। इससे पहले, एक्ट्रेस को अनिल कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव अभिनीत एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में देखा गया था।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...