लेबल

बुधवार, 22 जनवरी 2025

 सपा का जन पंचायत कार्यक्रम

दहकती ख़बरें जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़।प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमे प्रदेश स्तर के नेता जिले वार विधान सभा और मंडल स्तर पर कार्य कर्ताओ के बीच पहुँच कर उनमे नई ऊर्जा का संचार करने के लिए बैठक की जा रही है।सपा मुखिया अखिलेश के मिशन 2027 को सफल बनाने के लिए समाज वादी पार्टी के प्रदेश सचिव जमील मंसूरी ने रानीगंज विधान सभा की नगर पंचायत सुवंसा में कार्य कर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पिछड़े, दलितों,और अल्पसंख्यकों को बांटना चाहती है किंतु समाज वादी पार्टी इनके नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देगी। मंसूरी ने कहा कि आज मंहगाई अपने  चरम पर है भ्र्ष्टाचार का बोल बाला है गरीब को न्याय नहीं मिल पा रहा है। सरकारी तंत्र बगैर रिश्वत के कोई कार्य करने को तैयार नहीं है।यह पूंजी पतियों की सरकार है।इतिहास गवाह है कि देश में एक ईस्ट इंडिया कंपनी आयी। नतीजा यह हुआ कि देश सैकड़ो वर्षो तक गुलामी की जंजीरों में जकड़ा रहा । किन्तु आज  पूरा देश  बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मकड़ जाल में लपेटा जा रहा है।और युवको को रोजगार के नाम पर धोखा दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...