लेबल

रविवार, 25 अगस्त 2019

ऑटोमोबाइल सेक्टर मे आर्थिक संकट गहराया , लाखो नौकरिया गई

अंजुम खान 
वरिष्ठ पत्रकार 
दहकती ख़बरें 


ऑटोमोबाइल सेक्टर अपने घुटने पर आ गयी है 19 साल मे सबसे कम बिक्री हुई है 300 शोरूम बंद हो चुकी है 31% सलो डाउन है गांव मे भी बिक्री कम siam ने कहा है 12%गिरावट है मारुती ने बताया 36%गिरावट हुंडई ने बतया 10%गिरावट हुई है जिससे ये कंपनियों को लोगो को हटाना पड़ा लोगो को कम कर रही है इससे बेरोजगारी बढ़ रही है अर्थशास्त्री बोल रहे है ये स्ट्रक्चर crises है इसकी वजह नोटेबंदी और GST को मानते है ये मंदी का माहुल है ऑटोमोबाइल सेक्टर  अर्थव्यवस्था का बेल wheather सेक्टर होता है ये बताता है इकॉनमी सही चल रही है या नहीं कहा जा रहा है इस दिवाली मे पहली बार ऐसा होगा सारे डीलर कार और मोटर साइकिल के कह रहे है की उनका धंधा ख़त्म हो चुका है दिवाली मे बहुत कम आशा है की सेल हो इंडियन एक्सप्रेस मे हरीश दामोदर का आर्टिकल छापा उसमे उन्होंने बताया डिमांड नहीं है डिमांड इस लिए नहीं है की आमदनी नहीं है जबकि डिमांड इस देश. मे कभी भी कम नहीं रही जो यंग लोग है वो खर्च नहीं कर पा रहे है क्योंकि वह बेरोजगार है उनके पास पैसा नहीं है  इंडस्ट्री के दिग्गज क्या बोल रहे है  राहुल बजाज "ना  निवेश, ना मांग है क्या विकास और ग्रोथ आसमान से होगा सरकार असलियत को छुपा रही है मगर हकीकत तो हकीकत है  20  अरब डॉलर की कंपनी लारसन एंड tarbo infotech ग्लोबल के मालिक A N  nayak कहते है "सरकार आखिर आर्थिक मंदी पर खामोश क्यों है आने वाले वक्त मे विकास 6.5%से ज़्यादा नहीं होंगी सरकार के आकड़ो पर कितना विश्वास किया जाये कहा नहीं जा सकता कई उद्योग वायातनाम जा चुके है ऐसा क्यों?  सारे उद्योग vayatnam और phillipines जा रहे है भारत छोड़ के इसका क्या मतलब है '        HDFC बैंक  के प्रमुख दीपक पारेख के मुताबिक "अर्थव्यवस्था मे ज़बरदस्त मंदी है और ये समस्या नॉन बैंकिंग फ़ाइननास सेक्टर मे भी पैसा की कमी के चलते है उम्मीद है की त्यावरवो के वक्त बाज़ारो मे ऊर्जा फिर से लौटेंगी ''   शिपिंग सेक्टर ,  पर्यटन,  कंप्यूटर सेक्टर, सेर्विस सेक्टर, ऑटोमोबाइल सेक्टर सब गिरावट की ओर है 15 साल मे सबसे  कम  निवेश हुआ है इस साल  राजीव बजाज कहते है "पीछे 2 साल मे सरकार ने बहुत से यू टर्न लिए है कभी कभी ऐसा वक्तव्य देत है जो स्पस्ट होते है साफ होते है नीति गत होते है हमें दिखाए देता है इसमें दिशा है लेकिन फिर उनके ही साथी इनकी ही नीति की आलोचना करते है तो उद्योग जगत के लोग बड़े कंफ्यूज है इस बात से हम इस सरकार को इजाजत नहीं देंगे ना ही हम रुकेंगे क्युकी सरकार की नीतियाँ बहुत ढ़ोल मूल है उसमे यू टर्न बहुत ज़्यादा है भारत हमारे लिए एक अकेले  मार्किट नहीं हमारे पास पूरा दुनिया मे 90 मार्किट है हमें उनका भी धयान रखना है तो अगर पूरी दुनिया की सरकार की जो  नीति गत निर्णय है होते है जो बदल रहे है तो हम मजबूर नहीं की उनके नीति मे हम नाचते रहे हमें अपना काम करना है 'Adi गोदरेज ने कहा जितनी  भी अशाहीसोूनातआ बढ़ रही है उसको ज़ेहन मे रकते हुए हमारी सामाजिक बनावट  उसमे जो हमले हो रहे है नफरत वाले हमले हो रहे है औरतों के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे है जाति और धर्म के नाम पर जो हिंसा चल रही है पुरे देश मे चल रही है   N R नारयण मूर्ति co फाउंडर आफ infosys "समय आ गया है नौजवान खड़े हो जाये बताने के लिए की ये वह भारत नहीं जिसके लिए हमारे पुरखो ने संघर्ष किया लड़े थे '  GST के कारण कार के दाम मेहेंगा  हो गए है GST ने इस सेक्टर को नुकसान पहुचाये है ये 28% है जब तक 18% नहीं होगा सुधार संभव नहीं दूसरे तरफ बैंक का भी सपोर्ट नहीं मिल रहा जिससे डीलर शॉप का  बचना मुश्किल हो गया है डीलर शॉप मे 2 सौ लोग काम करते है जब किसी डीलर की शॉप बंद हो जाती है तो 2 सौ लोग बेरोजगार हो जाते है  सोसाइटी फॉर इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर SIAM के विष्णु माथुर ने ndtv से बात करते हुए बताया हमारे यहाँ 3 लाख 45 हज़ार लोगो की नौकरिया चली गयी ये नौकरिया डीलर के यहा से गई है यही नहीं 10 लाख लोगो की नौकरिया खतरे मे है SIAM के रिपोर्ट के अनुसार 19 साल मे यात्रियों की बिक्री इतनी कम कभी नहीं हुई है जुलाई मे गाड़ियों की बिक्री 30.98% कम रही हौंडा की यात्री गाड़ी 49% कम हुई टाटा. मोटर की गाड़ी की बिक्री 46% कम हुई कमर्शियल गाड़ी की बिक्री 25.71% कम हुई जिससे मोटर पार्ट्स बनने वाले कंपनी मे भी संकट है मारुती मे सबसे ज़्यादा संकट है मंदी से  संघर्ष करते ऑटोमोबाइल सेक्टर मे लाखो लोगो की नौकरिया दाँव पे लगी है वेबसाइट royters के अनुसार कार और बाइक की घटती बिक्री की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनी को अपनी फैक्ट्री बंद करनी पड़ी automaker पार्ट्स manufacturer डीलर ने अप्रैल से अबतक 3 लाख 50 हज़ार लोगो को निकाला है कार बाइक बनने वाले कंपनी ने 15 हज़ार लोगो को निकाला है गाड़ी के पार्ट्स बनने वाली कंपनी ने 1 लाख लोगो को निकाला है ऑटो सेक्टर देश की  gdp 7% से ज़्यादा योगदान देता है इस सेक्टर 3 करोड़ पचास लाख लोग काम करते है इसके अलावा 2014 से लेकर 19 तक का आकड़ा देखे तो हालत ये है की जो प्रति व्यक्ति आय 2.1% गिरावट आई है इसके इलावा fianance मार्किट डाटा और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुडा डाटा देने वाली संस्था refenative ने बतया है की देश मे तेहवारोू मे भी कंपनी ने 60% से अधिक मुनाफे की उम्मीद छोड़ चुकी है जमशेदपुर मे 30 स्टील की कम्पनिया बंद के कगार मे है विदेशी निवेशको अगस्त के महीने मे भरतीय बाजार से 2.881 करोड़ रूपये निकाला  इससे पहले जुलाई के महीने मे 2985 करोड़ निकाला था    मांग घटने से हिंदुस्तान लीवर डाबर पतंजलि कंपनी घाटे मे है निवेश ना आना बहुत गंभीर बात है पिछले वर्ष 5000 से ज़्यादा  मिलियनर देश छोड़ कर चले गए 2019-20 के लिए  RBI ने घटाया GDP का अनुमान 7%से घाटा कर 6.9% कर  दिया ये चिंता का विषय है सरकार के लिए बड़ी चुनौती है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...