अगला नंबर आपका है
नवाज देवबंदी की लिखी ये पंक्तियां इस वक्त हिंदुस्तान की जनता को पढ़नी चाहिए और हो सके तो आत्मचिंतन भी करना चाहिए कि आखिर ये आत्मकेन्द्रित सोच हमें कहां ले आई है। दूसरों की तकलीफ को तमाशे की तरह देख लेने की प्रवृत्ति कैसे आत्मघाती बन चुकी है। कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म हुआ, दो महीने से अधिक समय तक राज्य बंदी बना रहा, लेकिन शेष भारत इससे बेपरवाह बना रहा कि हमें क्या, हम थोड़ी न कैद हुए हैं। असम में एनआरसी के बाद 19 लाख लोगों को अनागरिक घोषित कर दिया गया, हम आराम से अपने घरों में बैठे लोगों को उनके घरों, देश से बेदखल करते देखते रहे। बहुत से अनागरिकों को अमानवों की तरह डिटेंशन सेंटर्स में रखा गया, जिनमें से कुछ की मौत हो गई, लेकिन शेष हिंदुस्तान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। नोटबंदी के बाद लाखों नौकरियां चली गईं, कुछ लोगों की मौत हो गई। उनके घर वाले परेशान हुए, लेकिन जिनके पास नौकरियां थीं, वे चैन से बैठे रहे। अब महाराष्ट्र में पीएमसी बैंक के खाताधारकों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इस बैंक में भी करोड़ों की हेराफेरी की गई है, जिसके आरोपी तो पकड़े जा चुके हैं, लेकिन सजा मिल रही है, उन आम लोगों को जिन्होंने सरकार पर भरोसे के साथ अपनी जमापूंजी बैंक में रखी थी। रिजर्व बैंक ने बैंक से रकम निकालने की सीमा तय कर दी, जिससे ईमानदारी से खाने-कमाने वालों की जान पर बन आई। मोदीजी का जुमला था, न खाऊंगा, न खाने दूंगा। इसका बाद वाला हिस्सा अब सच हो गया है। लोग अपने हिस्से का ही नहीं खा पा रहे हैं। मुंबई में कई दिनों से पीएमसी बैंक के खाताधारक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वित्त मंत्री से मुलाकात भी कर ली। लेकिन उनका दर्द कोई समझ नहीं पा रहा है। महाराष्ट्र के चुनाव में भी बैंक की यह जालसाजी भाजपा के लिए कोई मुद्दा नहीं है। मोदीजी कश्मीर का राग वहां अलाप रहे हैं। पीएमसी के दो पीड़ित दिल का दौरा पड़ने से मर गए, एक ने आत्महत्या कर ली है। इनकी मौत के चिकित्सीय कारण बतलाए जा रहे हैं, लेकिन राजनैतिक कारणों पर चुप्पी है। जो खेल देश की आर्थिक राजधानी में हुआ है, वह कहीं भी हो सकता है। लेकिन जनता इंतजार ही कर रही है कि अपने घर में आग लगेगी, तब पानी के बारे में सोचेंगे। अभी तो उस राम मंदिर के बारे में सोचा जाए, जिस पर कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है, अगले महीने तक फैसला भी आ जाएगा, लेकिन टीवी में अब अयोध्या जीतेगी, जैसी हेडलाइन्स चल रही हैं। राम मंदिर बनाने के लिए इकऋा किए गए पत्थर दिखलाए जा रहे हैं।
पत्थर बन चुके पत्रकारों के लिए यही मुख्य खबर है। उनके पैसे न किसी बैंक में डूब रहे हैं, न उनके घर में कोई इस कदर लाचार होकर मर रहा है। उधर कश्मीर में सरकार का दावा है कि सब कुछ सामान्य है। मोदीजी तो बाकायदा विरोधियों को चुनौती दे रहे हैं। लेकिन इस सरकार में खुद इतनी हिम्मत नहीं कि महिलाओं के शांतिपूर्ण, हथियाररहित विरोध-प्रदर्शन का सामना कर सके। मंगलवार को अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन कर रही कम से कम एक दर्जन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, इनमें पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की वृद्धा पत्नी और बेटी भी शामिल हैं। कायदे से जनता को यह सवाल सरकार से करना चाहिए कि एक लोकतांत्रिक देश में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे लोगों को आपने हिरासत में क्यों लिया? हो सकता है जम्मू-कश्मीर के लोगों के मन में यह सवाल उठ भी रहा हो, लेकिन बाकी भारत में तो इस मुद्दे पर खामोशी ही है। उत्तरप्रदेश में सरकार ने एक झटके में होमगार्ड के 25 हजार जवानों को हटाने का फैसला ले लिया था, क्योंकि इन्हें भुगतान के लिए सरकारी खजाने में रकम पूरी नहीं पड़ रही। इन में से बहुत से जवानों ने दुख और गुस्से में प्रदर्शन किया, तो सरकार के मंत्री आश्वासन दे रहे हैं कि किसी की नौकरी नहीं जाएगी। लोग आराम से दीवाली मनाएं। देश में कार्तिक मास की अमावस आने से पहले ही अंधेरा छाया हुआ है, और सरकार सबके लिए उजाले करने की जगह कुछ लोगों के लिए आतिशबाजी का इंतजाम करने में लगी है। जनता भी दूसरों की आतिशबाजी की चकाचैंध देखकर खुश है, यह भूल गई है कि इसके बाद उसके हिस्से केवल बारूद की गंध और धुआं ही बचेगा।
0000
दहकती खबरें न्यूज चैनल व समाचार पत्र सम्पादक- सिराज अहमद सह सम्पादक - इम्तियाज अहमद समाचार पत्र का संक्षिप्त विवरण दैनिक दहकती खबरें समाचार पत्र राजधानी लखनऊ से प्रकाशित होता है । दैनिक दहकती खबरें समाचार पत्र भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र एवं उक्त समाचार पत्र का ही यह न्यूज़ पोर्टल है । निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या हमें ईमेल कर सकते हैं - 9044777902, 9369491542 dahaktikhabrain2011@gmail.com
रविवार, 20 अक्टूबर 2019
अगला नंबर आपका है
Featured Post
आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया
आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...

-
युवा शक्ति क्रांति सेना के काशी प्रान्त मंत्री बने , शिवम पाण्डेय महेश सिंह दहकती खबरें प्रयागराज - युवा शक्ति क्रांति सेना की बैठक हुई...
-
उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले 700 शिक्षकों की मौत: प्रियंका लखनऊ( दहकती खबरें - समाचार )। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश पार्ट...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें