लेबल

बुधवार, 20 नवंबर 2019

इमरान संग बोल्ड लुक में नजर आईं वेदिका, स्टाइलिश ड्रेस में बिखेरी दिलकश अदाएं

इमरान संग बोल्ड लुक में नजर आईं वेदिका, स्टाइलिश ड्रेस में बिखेरी दिलकश अदाएं
एक्टर इमरान हाश्मी बॉलीवुड के रोमांस किरदार में सबसे चर्चित एक्टर्स की लिस्ट में से एक हैं। जल्द ही इमरान एक बार फिर रोमांटिक ट्रेक से भरपूर फिल्म द बॉडी में नजर आने वाले हैं। फिल्म में एक्ट्रेस वेदिका कुमार इमरान की गर्लफ्रेंड में किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में दोनों स्टार्स को फिल्म की प्रमोशन के दौरान बिंदास लुक में स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस वेदिका कुमार ब्लू कलर की वन पीस ड्रेस में दिलकश अदाएं बिखेर रही हैं। बेहद खूबसूरत स्टाइलिश ड्रेस के साथ वेदिका ने रेड कलर की हील पेयर की हुई हैं। मिनिमल मेकअप, इयररिंग्स, ओपन हेयर्स एक्ट्रेस के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। दूसरी ओर एक्टर इमरान हाशमी व्हाइट जैकेट, ब्लू जीन्स और व्हाइट शूज जबरदस्त लुक में अपना स्वैग दिखा रहे हैं। काम की बात करें तो फिल्म द बॉडी में इमरान हाशमी और वेदिका कुमार अहम किरदार में नजर आएंगे। डायरेक्टर जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित यह फिल्म 13 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...