मनीष मल्होत्रा के पिता की शोक सभा में हंसती दिखीं करीना,लोग बोले-बेशर्म
बाॅलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का 90 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। खबरों की मानें तो मनीष के पिता लंबे समय से बीमार थे और आज सोमवार सुबह आखिरी सांस ली। मनीष के पिता के निधन की खबर सुनते ही करण जौहर, शबाना आजमी समेत कई सितारे मनीष मल्होत्रा के घर पहुंच रहे हैं। मनीष के घर पर पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल साइट पर काफी वायरल हो ही हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर भी बहन करिश्मा कपूर के साथ मनीष के घर पहुंची थी।इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में करीना हंसते हुए दिख रही हैं। दरअसल, जया बच्चन भी बेटी श्वेता बच्चन के साथ मनीष को सांत्वना देनी पहुंची थी। इस दौरान करीना जया को घर के अंदाज जाने का रास्ता देती हैं और उन्हें देखकर हंसने लगती हैं। करीना की ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस बेबो को काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-श्वाह कोई मर गया है और इसे हंसी आ रही है। दूसरे यूजर ने लिखा-जैकलीन हंसी थी तो सबने कमेंट किया था। और अब ये मैडम शोक पर गई है या फिल्म प्रमोशन पर। एक अन्य यूजर ने लिखा-श् इतनी खुशी की भी क्या बात हुई है। उसके पापा का निधन हुआ है। पैद नहीं हुए वो। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान हैं। इसके अलावा करीना अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगे। बीते दिनों ही फिल्म ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा करीना करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी।
दहकती खबरें न्यूज चैनल व समाचार पत्र सम्पादक- सिराज अहमद सह सम्पादक - इम्तियाज अहमद समाचार पत्र का संक्षिप्त विवरण दैनिक दहकती खबरें समाचार पत्र राजधानी लखनऊ से प्रकाशित होता है । दैनिक दहकती खबरें समाचार पत्र भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार पत्र एवं उक्त समाचार पत्र का ही यह न्यूज़ पोर्टल है । निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं या हमें ईमेल कर सकते हैं - 9044777902, 9369491542 dahaktikhabrain2011@gmail.com
बुधवार, 20 नवंबर 2019
मनीष मल्होत्रा के पिता की शोक सभा में हंसती दिखीं करीना,लोग बोले-बेशर्म
Featured Post
आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया
आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...

-
युवा शक्ति क्रांति सेना के काशी प्रान्त मंत्री बने , शिवम पाण्डेय महेश सिंह दहकती खबरें प्रयागराज - युवा शक्ति क्रांति सेना की बैठक हुई...
-
उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी करने वाले 700 शिक्षकों की मौत: प्रियंका लखनऊ( दहकती खबरें - समाचार )। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश पार्ट...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें