लेबल

बुधवार, 20 नवंबर 2019

नो मेकअप लुक में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर, क्यूट स्माइल ने जीता दिल

नो मेकअप लुक में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर, क्यूट स्माइल ने जीता दिल
बाॅलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म बागी 3 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग सर्बिया में हो रही है। एक्ट्रेस ने सर्बिया की वादियों में चिंल करते की कई तस्वीरें फैंस संग शेयर की थी। वहीं अब श्रद्धा शूटिंग कर मुंबई लौट आईं हैं। हाल ही में बागी एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान श्रद्धा का ऑल ब्लैक लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो श्रद्धा ब्लैक टाॅप और स्किनफिट जैंगिग में स्टाइलिश दिखीं। नो मेकअप लुक में भी श्रद्धा काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को ट्रांस्पेरेंट शेड्स और ओपन हेयर्स से पूरा किया था। फुटविअर की बात करें तो श्रद्धा ने ब्लैक शूज पेयर किए थे। एयरपोर्ट पर श्रद्धा ने मुस्कुराते हुए पोज दिए। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...