दहकती ख़बरें
ब्यूरो
11/21/2019
पर्यटन का केंद्र बनेगा देवीपाटन मंडल: योगी
बलरामपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि देवीपाटन मंडल उच्च स्वास्थ सेवाओ ,शिक्षा और पर्यटन का केन्द्र बनने की ओर अग्रसर है। बलरामपुर जिले के पुलिस लाइन सभागार में केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं , विकास योजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद श्री योगी ने पत्रकारों से कहा बलरामपुर में संचालित संयुक्त चिकित्सालय में मेडिकल कालेज का सेटेलाइट केन्द्र स्थापित किया गया है जबकि बहराइच में मेडिकल कालेज खोला जा रहा है। अब गोण्डा में भी मेडिकल कालेज के लिये सरकार प्रयासरत है।
उन्होने कहा कि श्रावस्ती जिले में स्थित बौद्ध धाम , बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर और गोण्डा जिले के दर्शनीय स्थलों को पर्यटन के तौर पर और अधिक गति देने की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर और अन्य नेपाल सीमावर्ती इलाकों में रह रहे थारू जनजाति और वनवासियों के उत्थान के लिये सरकार कई महत्वपूर्ण योजनाओ का क्रियान्वन करा रही है। भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारों ने जाति धर्म पंथ मजहब व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम करके सबका विश्वास हासिल करने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। उन्होने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टालरेंस पर कार्य कर रही है। सीएम ने अधिकारियों को अधूरी योजनाओ की युद्धस्तर पर शीघ्र पूर्ण कराकर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने व कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिये अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये। मंगलवार को श्रावस्ती से तुलसीपुर पहुंचे श्री योगी ने आज भोर में देवीपाटन मंदिर के गर्भगृह में मां पाटेश्वरी की आराधना की और बाद में मंदिर परिसर एवं थारू जनजाति के लिये संचालित छात्रावास , अस्पताल व विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने गौशाला पहुंचकर गौमाता की सेवा कर उन्हें आहार खिलाया। सीएम ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें