दहकती ख़बरें
ब्यूरो
संसद में सीट बदले जाने पर भड़के संजय राउत, सभापति को लिखी चिट्ठी
नई दिल्ली राज्यसभा चैंबर में अपनी सीट बदले जाने से शिवसेना सांसद संजय राउत ने नाराजगी जताई है। राउत ने राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर आश्चर्य प्रकट किया और आरोप लगाया कि यह जानबूझकर शिवसेना की भावनाओं को चोट पहुंचाने और पार्टी की आवाज दबाने के लिए लिया गया। संजय राउत ने पत्र में लिखा है कि मैं इस गैरजरूरी तौर पर उठाए गए कदम के कारण को भी समझ नहीं पा रहा हूं क्योंकि एनडीए से अलग होने को लेकर कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी। इस फैसले ने सदन की गरिमा को प्रभावित किया है। मैं गुजारिश करता हूं कि हमें पहली, दूसरी या तीसरी पंक्ति की सीट दी जाए और सदन की शिष्टता भी कायम रखी जाए। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव साथ-साथ लड़ने के बाद शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ते हुए भाजपा से रिश्ता तोड़ दिया और एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है। हालांकि, शिवसेना की इस जद्दोजहद में अबतक सफल नहीं हो पा रही है और कभी एनसीपी से तो कभी कांग्रेस की तरफ से चैंकाने वाले बयान आते रहते हैं। उधर शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को फिर विश्वास जताया कि राज्य में अगले महीने तक उनकी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनने की तस्वीर अगले दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगी। राज्य में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन है। उन्होंने बताया,'हम लोग सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आगले दो दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी और शिवसेना के नेतृत्व में दिसंबर तक सरकार बन जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें