लेबल

गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

अभिनेत्री रकुलप्रीत का खुलासा- हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग का शिकार

अभिनेत्री रकुलप्रीत का खुलासा- हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग का शिकार
अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह एकबार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उनकी गिनती साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रयिों में होती है. हाल ही में रकुलप्रीत ने खुलासा किया कि अपने फिल्मी करियर के दौरान वह बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं. इसके अलावा भी उन्होंने अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर कई बड़े खुलासे किये. रकुलप्रीत ने पिंकविला को दिये अपने इंटरव्यू में कहा, मैं सामान्य चेहरे वाली लड़की थी. एक दिन मुझे किसी ने कहा कि आप बहुत अच्छी और प्यारी हैं लेकिन आपके साथ परेशानी है कि आप सामान्य चेहरे वाली हैं. रकुलप्रीत ने कहा कि वह अभी भी ऐसे कमेंट्स से उबर नहीं पाईं. उन्होंने कहा, आप हर किसी से उम्मीद नहीं रख सकती. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई मुझे पसंद नहीं करता, लेकिन मैं खुद से बहुत प्यार करती हूं. जब आप खुद से प्यार करते हैं तो आप खुद को स्वीकारते हैं. आप ऐसे ही जीत जाते हैं. बता दें कि, रकुलप्रीत सिंह ने फिल्म यारियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म दे दे प्यार दे से मिली. फिल्म में उन्होंने खुद से 24 साल बड़े अजय देवगन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था. 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...