लेबल

गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को दिया ये चैलेंज

कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को दिया ये चैलेंज
द कपिल शर्मा शो अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता हैं. शो में कई बड़े सेलेब्स अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं. अब शो के होस्ट और स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर कर बॉलीवुउ एक्टर अक्षय कुमार का चैलेंज किया है.  इस वीडियो में कपिल शर्मा अपनी टीम के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं. वह अक्षय कुमार, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ को अपनी फिल्म गुडन्यूज का प्रमोशन करने के लिए शो में इन्वाहट कर रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा कह रहे हैं, गुडमार्निंग दोस्तों. अभी सुबह के तीन बज रहे हैं. अक्षय कुमार पाजी आपको हमारा चैलेंज है कि आप तीन बजे शूटिंग करने आओ. हम तैयार हैं. पिछले बार आपने हमें 6 बजे शूटिंग के लिए बुलाया था. ये थी हमारी गुडन्यूज. बता दें कि, अक्षय कुमार पिछले दिनों कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन के लिए आये थे. अक्षय ने इस एपिसोड का शूटिंग शेड्यूल सुबह 6 बजे रखी थी.  अक्सर कपिल शर्मा और उनकी टीम किसी भी एपिसोड की शूटिंग शाम को करती है. लेकिन हाउसफुल 4 के स्पेशल एपिसोड के लिए पूरी टीम सुबह 4 बजे तैयार हो गई थी.
अब कपिल शर्मा ने अक्षय को चैलेंज किया है. बता दें कि अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर मशहूर हैं. वह शूटिंग पर भी हमेशा समय से पहुंचते हैं. सुबह उठकर वह वर्कआउट करते हैं. उनके सोने और उठने का रूटीन बना हुआ है जिससे वह कभी समझौता नहीं करते. 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया

  आजात चोरों ने बैंक में चोरी की बडी घटना अंजाम देने का प्रयास किया दहकती खबरें ब्यूरो सफलता न मिलने पर उठा ले गए सीसीटीवी का डीवीआर इटवा(सि...